संतकबीर नगर वार्ड में शुरू हुआ नाले पर ढक्कन का कार्य

संतकबीर नगर वार्ड में शुरू हुआ नाले पर ढक्कन का कार्य !
संतकबीर नगर- मगहर ! नगर पंचायत मगहर मोहल्ला संत कबीर नगर वार्ड 12 में सार्वजनिक शौचालय के पास बने नाला खुला होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसके ऊपर ढक्कन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके बन जाने से आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। जो आने वाले दिनों में आसपास के लोगों को काफी जायदा मिलेगा। इस मौके पर अध्यक्ष पति नूरुज्जमा अंसारी और वार्ड की सभासद मोहतरमा नजमुस्सेहर और पूर्व सभासद मोहम्मद असअद, कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल वर्मा, आलोक कुमार, नागेंद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे