खिचड़ी के मेले उमड़ी भीड़ देख खिले दुकानदारों के चेहरे

खिचड़ी के मेले उमड़ी भीड़ देख खिले दुकानदारों के चेहरे !
– झूले पर लगी रही लम्बी कतार!
–
संतकबीर नगर- मगहर ! संत कबीर की निर्वाण स्थली परिसर मगहर में लगे खिचड़ी के मेले में लगातार भीड़ जुट रही है। जिससे मेले में रौनक बरकरार है और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लग रही है। इसे देख दुकानदारों के चेहरे खिले-खिले नजर आ रहे है।
महान सुफी संत कबीर की निर्वाण स्थली पर परम्परागत खिचड़ी का मेला वर्षो पूरा है। जो खिचड़ी चढ़ाने के बाद लगा रहता है। गुरुवार को मेले में लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। मेले में आये खजले व खाने पीने की दुकानो पर लोग खरीदारी करते रहे। झूले का मजा लेने के लिए लोगो की कतार लगी रही और अपनी बारी का लोग इंतजार करते रहे। मेले में बड़ा व छोटा झूला, ड्रेगन ट्रेन, ब्रेक डांस, टोरा -टोरा, नाव आदि झूलो का लोगों भरपूर आनन्द लिया है। मेले में भीड़ को देख दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मेले में सुरक्षा व्यावस्था पूरी तरह चाक चौबंद रही। चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल अपने हमराहियो के साथ मेले की निगरानी करते रहे। इस दौरान जहां भी कोई गड़बड़ी दिखती तत्तकाल अपने हमराहियों के साथ पहुंच जा रहे थे।