आर्मड फोर्सेस डे पर सम्मानित हुए पूर्व सैनिक

आर्मड फोर्सेस डे पर सम्मानित हुए पूर्व सैनिक
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
चित्र संख्या 07 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 15 जनवरी। नवम् आर्मड फोर्सेस डे के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल एम.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कर्नल श्री ध्यानी ने आमर्ड फोर्सेस वेटर्न डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनपद के वीर नारियों, वीरता व विशिष्ट पदक विजेताओं तथा भूतपूर्व सैनिकों को शाल व स्मृति चिन्ह तथा द्वितीय विश्व युद्ध के 5 पूर्व सैनिकों की पत्नियों को कम्बल भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, जगदम्बा प्रसाद व भूतपूर्व सैनिक तथा सैनिक परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।
गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों के निर्धारण सम्बन्धी बैठक 16 जनवरी को
बहराइच 15 जनवरी। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में 16 जनवरी 2025 को अपरान्ह 03ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी है।